Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला
X

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लग गई, जिसमें सवारियों में हड़कंप मच गया व आनन फानन में सवारियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना इलाका पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाकी सवारियों को बाहर निकाला व सूचना फायर सर्विस को दी मगर तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई। पुलिस ने सभी सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। जानकारी अनुसार आशीर्वाद ट्रेवल्स की डबल डेकर बस यूपी 51 एटी 1877 नोएडा से बिहार 53 सवारियों को लेकर जा रही थी। सवारियों का सामान बस की छत पर रखा था अज्ञात कारणों से सामान में आग लग गई और पूरी बस में फैल गई। माइल स्टोन 64 पर सवारियों को आग लगने की जानकारी हुई जिससे हड़कंप मच गया। सभी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में गाड़ियों की खिड़की से कूदने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पीआरवी 1877पहुंच गई व सूचना बाजना कट चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और गाड़ी में फंसीं बाकी सवारियों को बाहर निकाला। सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सूचना पर मांट व खैर फायर सर्विस की गाड़ियों ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पाया, मगर तब तक बस व सवारियों का सामान जलकर राख हो गया था।

इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह भी पहुंच गए। गाड़ी मालिक को आग लगने की सूचना दी गई व दूसरी गाड़ी मंगाकर सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जानकारी देते हुए बाजना कट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि गाड़ी आग लगने से जलकर राख हो गई। जिसमें सवारियों का सामान जल गया व सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया व अपने अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।

Updated : 16 Nov 2023 8:29 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top