Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > बाल सम्प्रेक्षण गृह में बंद किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाल सम्प्रेक्षण गृह में बंद किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मथुरा। सदर थानांतर्गत बाल सम्प्रेक्षण गृह में सोमवार सुबह एक किशोर का शव पंखे के हुक से लटका देख हड़कंप मच गया। किशोर ने अपने मफलर से गले में फंदा लगाया था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। वहीं जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि बल्देव पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगला अर्जुन निवासी 15 वर्षीय केशव को एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे किशोर कारागार भेजा था। बताया जा रहा है कि नागला अर्जुन की रहने वाली एक किशोरी के साथ केशव का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जनवरी के माह में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। पुलिस ने 21 जनवरी को गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन की और 3 फरवरी को दोनों को बरामद कर लिया। जब मजिस्ट्रेट के सामने किशोरी के बयान हुए तो वह मुकर गई और किशोर को कारागार भेज दिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार छोटे लाल ने बताया कि वह बाल संप्रेक्षण गृह के जिस कमरे में रह रहा था, उसमें उसके साथ तीन अन्य किशोर भी रह रहे थे। उनमें से एक ने पूछताछ करने पर बताया कि करीब साढ़े 3 बजे वह टॉयलेट करने गया था, तब तक तो किशोर सो रहा था। बताया गया कि किशोर अपने साथियों के साथ रात में बात करता रहा था और अपने को गलत फंसाये जाने की बात कह रहा था। उसका कहना था कि उसके और किशोरी के प्रेम संबंध थे, लेकिन किशोरी ने परिवार के दबाव में उसके खिलाफ बयान दिए हैं। इस बात से वह क्षुब्ध था। जानकारी के अनुसार किशोर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाल अपचारी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयन किया। फॉरेंसिक टीम ने भी वहां जांच को नमूने कलेक्ट किए हैं। वहीं सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष पांडे भी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Updated : 5 Feb 2024 8:44 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top