Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस शुरू, रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस शुरू, रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस शुरू, रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
X

नईदिल्ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से 05078 गोमती नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल यह स्पेशल ट्रेन सुबह 09:35 बजे की बजाय 22 मिनट की देरी से करीब 09:57 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन का नियमित संचालन अब 10 जनवरी से किया जाएगा।

रेलमंत्री वैष्णव ने गुरुवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से गोमती नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन (05078) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्पेशल ट्रेन सुबह 09:35 बजे की बजाय 22 मिनट की देरी से करीब 09:57 बजे रवाना हुई है। उन्होंने गोमती नगर में नए कोच टर्मिनल का शिलान्यास भी किया, साथ ही कानपुर-ब्रह्मवर्त मेमू ट्रेन और मैलानी-बिछिया ट्रेन से दो विस्ताडोम कोच को भी रवाना किया। वापसी में कामाख्या-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन (05077) सात जनवरी को कामाख्या से शाम 07:30 बजे लखनऊ की ओर चलेगी।

लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से नियमित रूप से 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का संचालन दस जनवरी से प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। यह ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोगाईगांव, गोलपारा टाउन होकर अगले दिन अपराह्न 03:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।इसी तरह से वापसी में 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 11 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम में चलकर अगले दिन गोमती नगर स्टेशन पर रात 01:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास की चार, स्लीपर की छह, एसी थर्ड की छह और एसी सेकेंड की दो बोगियां लगेंगी। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

Updated : 15 Jan 2022 2:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top