Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > मध्यप्रदेश में सपा व बसपा के बीच गठबंधन की अटकलें

मध्यप्रदेश में सपा व बसपा के बीच गठबंधन की अटकलें

मध्यप्रदेश में सपा व बसपा के बीच गठबंधन की अटकलें
X

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह से जीत दर्ज के प्रयास में लगी समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर सकती हैं। इनके गठबंधन में वहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी शामिल हो सकती है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तो समाजवादी पार्टी के साथ वहां पर मिलकर चुनाव लड़ रही है, अब बसपा के आने के बाद सीटों का बंटवारा भी होना है। बहुजन समाज पार्टी ने वहां पर अपने 50 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी से इनकी गठबंधन को लेकर सहमति तो बनती दिख रही है लेकिन सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा है। लोकसभा चुनाव से पहले अब तो मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के दो कद्दावर दल समाजवादी पार्टी व और बहुजन समाज पार्टी के करीब आने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

माना जा रहा है कि मायावती-अखिलेश के बीच इस चुनाव में गठबंधन देखने को मिल सकता है। इस गठबंधन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी शामिल हो सकती है। जानकारी के अनुसार गठबंधन को लेकर सहमति तो बनती दिख रही है लेकिन इनके बीच सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यूपी की दोनों ही पार्टियों को ज्यादा सीट नहीं दे रही है। लिहाजा अभी चर्चा चल रही है।

Updated : 30 Oct 2018 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top