Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > मप्र में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, 50% छात्रों के साथ लगेगी क्लास : उच्चशिक्षा मंत्री

मप्र में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, 50% छात्रों के साथ लगेगी क्लास : उच्चशिक्षा मंत्री

मप्र में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, 50% छात्रों के साथ लगेगी क्लास : उच्चशिक्षा मंत्री
X

उज्जैन। प्रदेश में कोरोना के बाद से बंद कॉलेज 15 सितंबर से खुल जाएंगे। वर्तमान में क्लास में 50% स्टूडेंट्स ही आएंगे, जबकि शेष 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में इसकी घोषणा की ।

उन्होंने कहा की राज्य के सभी कॉलेजों को यह अधिकार दिए गए है की कब कौन सी क्लास लगाएं। कॉलेज आवश्यक होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति ले सकते है। शिक्षकों के साथ छात्रों और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना आवश्यक होगा, आवश्यकता महसूस हुई तो कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया की छात्रावास के संबंध में 1 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बता दें की इसी माह प्रदेश भर के कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अभी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है .


Updated : 12 Oct 2021 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top