Home > टेक अपडेट > शाओमी के इस फोन पर मिल रही है 4200 रु की छूट

शाओमी के इस फोन पर मिल रही है 4200 रु की छूट

शाओमी के इस फोन पर मिल रही है 4200 रु की छूट
X

दिल्ली। पिछले महीने कई लीक्स और अफवाहों के बाद शाओमी की ओनरशिप वाले रेडमी ब्रैंड की ओर से रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है और अब इसपर बड़ी छूट दी जा रही है। शाओमी की ओर से इस स्मार्टफोन पर बड़ा प्राइस कट दिया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर इसकी जानकारी शेयर की गई है।

चीन में चल रही स्पेशल 618 सेल्स के दौरान कंपनी की ओर से यह ऑफर अनाउंस किया गया है। शाओमी ने कहा है कि इस दौरान रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन पर 400 युआन (करीब 4,200 रुपये) का प्राइस कट दिया जाएगा। इसकी मदद से सेल पीरियड में बायर्स डिवाइस को काफी कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

स्मार्टफोन का टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, और इसकी कीमत 4,099 युआन (करीब 43,500 रुपये) है। शाओमी की ओर से इस डिवाइस के दो और वेरियंट्स मार्केट में उतारे गए हैं। स्मार्टफोन बीते दिनों लॉन्च Redmi K30 Pro का स्पेशल लिमिटेड एडिशन है, जिसमें बेहतर जूमिंग फीचर वाला कैमरा दिया गया है।

रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी सेटअप में मिलता है। वहीं, Redmi K30 Pro में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस नहीं है, बल्कि 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

शाओमी के इस Redmi K30 Pro Zoom Edition में क्वॉलकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। लंबे बैकअप के लिए फोन में 4,700 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है।

Updated : 4 Jun 2020 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top