Home > टेक अपडेट > पेमेंट एप्स आप भी यूज करते हैं तो जान लें यह सेफ्टी टिप्स

पेमेंट एप्स आप भी यूज करते हैं तो जान लें यह सेफ्टी टिप्स

पेमेंट एप्स आप भी यूज करते हैं तो जान लें यह सेफ्टी टिप्स
X

नई दिल्ली। ई-वालेट और ऑनलाइन पेमेंट एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे आदि से संबंधी साइबर क्राइम के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पेटीएम ने केवाईसी को लेकर चल रहे फ्रॉड को लेकर भी लोगों को आगाह भी किया था।

पेटीएम के मालिक विजय शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, "कृपया, आपके पेटीएम को ब्लॉक करने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस या केवाईसी कराने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस पर भरोसा न करें। ये जालसाजी करने वाले हैं।"

इसके साथ गूगल ने भी अपने सभी 'गूगल पे' यूज करने वाले उपभोक्ताओं एडवाइजरी जारी की थी कि वे सिर्फ भरोसेमंद एप ही डाउनलोड करें और सिर्फ गूगल पे का इस्तेमाल करें। जरूरत पड़े तो गूगल पे के कस्टुमर सपोर्ट में बात भी कर सकते हैं।

इसी क्रम में अब ऑनलाइन पेमेंट एप्स से संबंधी होने वाले फ्रॉड को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन पेमेंट एप का यूज करने वाले किस प्रकार से खुद को जालसाजी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

जानें, यह 4 टिप्स

- किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें।

- फोन करने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी एप को इंस्टाल करने की सलाह देता है तो वह एप इंस्टाल न करें।

- किसी के कहने पर 1 रुपए का भी ट्रांजैक्शन न करें।

- आपके पास आए केवाईसी एसएमएस पर दिए गए किसी भी फोन नंबर पर कॉल न करें। ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

Updated : 5 Feb 2020 6:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top