Home > टेक अपडेट > गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स

गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स

गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
X

नई दिल्ली। गूगल अपने कुछ नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगा, जिसमें फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल 4 का भी नाम भी शामिल है। लॉन्च से ठीक पहले गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल स्मार्टफोन कनाडा की एक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किए गए हैं। वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स की तुलना कंपनी के पिक्सल 3 एक्सएल से की गई है। इससे न सिर्फ इन दोनों स्मार्टफोन की तस्वीर सामने आई हैं, बल्कि फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी मिली है।

गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल में 12 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब गूगल की पिक्सल सीरीज में बैक पैनल पर दो कैमरों का सेटअप देखने को मिलेगा। आने वाले पिक्सल फोन 4के (चार हजार) रेजोल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। सेल्फी के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, जो 1080p विडियो सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इनमें 6 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। अंतर की बात करें तो इन दोनों फोन में डिस्प्ले के साइज का सबसे बड़ा अंतर होगा। गूगल पिक्सल 4 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होगा, वहीं पिक्सल 4 XL में 6.3 इंच क्वॉड एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किए जाएंगे।

गूगल पिक्सल सीरीज का आने वाला फोन जेस्चर तकनीक से लैस हो सकता है। जेस्चर तकनीक से फोन चलाने पर उपयोगकर्ता को अपने डिवाइस को उंगुली से छूना तक नहीं पड़ेगा। इसकी बजाय चुटकी बजाना, पलकें झपकाना, हाथ घुमाना जैसे शारीरिक संकेतों से वह फोन या फिर डिवाइस को नियंत्रित कर पाएगा। यह फीचर प्रोजेक्ट सोली की मदद से दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर गूगल 2015 से काम कर रहा है।

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Pixel 4 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1049.95 कनाडा डॉलर (करीब 56 हजार रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199.95 कनाडा डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) हो सकती है। वहीं, Pixel 4 XL के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199.95 कनाडा डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,359.95 कनाडा डॉलर (करीब 72 हजार रुपये) हो सकती है।

Updated : 15 Oct 2019 3:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top