Home > स्वदेश विशेष > 12 मिराज, 19 मिनट का ऑपरेशन, पाकिस्तान में 50 किमी भीतर घुसकर दिया अंजाम

12 मिराज, 19 मिनट का ऑपरेशन, पाकिस्तान में 50 किमी भीतर घुसकर दिया अंजाम

- एयर स्ट्राइक के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा’

12 मिराज, 19 मिनट का ऑपरेशन, पाकिस्तान में 50 किमी भीतर घुसकर दिया अंजाम
X

नई दिल्‍ली। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार एयर स्ट्राइक करके आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए। भारत की इस कार्रवाई में ​​आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के साथ-साथ लश्‍कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने भी तबाह हुए। पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का साला भी है।

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट विमान 19 मिनट में इस ऑपरेशन को अंजाम देकर सुरक्षित भारतीय क्षेत्र में लौट आए। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में ही नहीं, बल्कि इससे भी आगे जाते हुए एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर पाकिस्‍तान के भीतर खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के बालाकोट में भी आतंकियों के ठिकाने ध्‍वस्‍त किये हैं। ​जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 पूरी तरह नष्ट हो गया है। इसे सीधे तौर पर पाकिस्‍तान में भारतीय सेना की कार्रवाई बताया जा रहा है, क्योंकि इन अड्डों को आतंकी, जिहादियों के ग्रुप और कई कमांडर संचालित कर रहे थे। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फराबाद और चकोठी में भी भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसाए हैं। ​यह एक खुफिया आधारित काउंटर टेरर स्ट्राइक थी न कि युद्ध के लिए एक सैन्य कार्रवाई। ​

​आज के हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को प्रमुख रूप से निशाना बनाया गया, क्योंकि कश्मीर ऑपरेशंस के प्रमुख मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी, मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर 24 दिसम्बर, 1999 को हुए आईसी-814 विमान हाईजैक में शामिल थे। यह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (काठमांडू, नेपाल) से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली, भारत) जाने वाली एक इंडियन एयरलाइंस एयरबस ए300 थी।​ ​​

भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि वायुसेना ने बालाकोट में लक्ष्य बनाकर इसलिए हमला किया, क्योंकि यहां कई आतंकी कैम्पों को मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था, जो जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का साला है। इस हमले में वह भी मारा गया है। इसके अलावा बालाकोट में एक और कैंप पर हमला किया गया है। इस कैम्प को मसूद अजहर का एक और साला अजहर महमूद चलाता था​​। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के बड़े सीनियर कमांडर्स समेत करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ​विदेश सचिव विजय गोखले ने बालाकोट कार्रवाई के बारे में चीन को ​भी ​ब्रीफ किया​​ है​। ​

पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के शहर ​​बालाकोट​ में मुजफ्फराबाद से 24 किमी. दूर उत्तर​-​पश्चिम​ की दिशा ​में तड़के 3:45 से 3:53 ​बजे तक कार्रवाई की गई​​।​ यहां ​आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के साथ-साथ लश्‍कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के​ ठिकानों को निशाना बनाया गया​​​।​​ ​​इसी तरह ​मुजफ्फराबाद​ में तड़के 3:48 ​से 3:55 ​बजे के बीच भारतीय वायुसेना के विमानों ने ​एयर स्ट्राइक की।​ ​​​चकोटी​ में तड़के 3:58 ​से 4:04​ के बीच भारतीय वायुसेना का अभियान चला​​​​।​ ​बालाकोट में कार्रवाई के दौरान वायुसेना को सीढ़ियों पर अमेरिका, इंग्लैंड और इजराइल के झंडे​​ बने दिखाई दिए हैं​​।

इसके बाद ​राष्ट्रीय सुरक्षा​​ सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय वायुसेना की इस 'एयर स्ट्राइक' के बारे में जानकारी दी। पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई के बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया। करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए के साथ कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी (सीसीएस) की बैठक शुरू हुई, जिसमें ​आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। सीसीएस की बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।​ ​

भारतीय वायुसेना की आज तड़के एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​​मंगलवार को राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है। मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा।​​ ​

Updated : 26 Feb 2019 1:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top