Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > पानी मिलने की खुशी में झूम रहा बुंदेलखंड: नुक्क्ड़ नाटकों, आल्हा, कजरी, लोकगीतों में उतरी 'हर घर नल योजना'

पानी मिलने की खुशी में झूम रहा बुंदेलखंड: नुक्क्ड़ नाटकों, आल्हा, कजरी, लोकगीतों में उतरी 'हर घर नल योजना'

ग्राम पंचायत सचिवालयों में आल्हा और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है।

पानी मिलने की खुशी में झूम रहा बुंदेलखंड: नुक्क्ड़ नाटकों, आल्हा, कजरी, लोकगीतों में उतरी हर घर नल योजना
X

लखनऊ। घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने की खुशी में बुंदेलखंड झूम रहा है। खासकर महिलाओं में इसकी खुशी देखते ही बन रही है। आलम यह है कि घरों में होने वाले गीतों, लोकगीतों में भी सरकार की हर घर नल योजना गूंज रही है। गांव-गांव में पानी को बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिवालयों में आल्हा और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। गांव में बनाए गई जल जीवन मिशन की महिला प्रतिनिधि लोगों को जल की कीमत बता रहीं हैं।


घरों तक पानी पहुंचने की खुशी इस हद तक है कि झांसी के लोकगीतों में ही नहीं आल्हा-ऊदल की धरती महोबा में वीर रस की जगह हर घर नल योजना का गुणगान हो रहा है। 'पानी की सुविधा देकर सरकार ने मुश्किल में दिया सहारा है' और 'बिन पानी हम जीवन में रह नहीं सकते' जैसे लोकगीत बुंदेलखंड के सातों जिलों में गूंज रहे हैँ। 'जल पृथ्वी पर है सबसे अनमोल' गीत गाये जा रहे है। झांसी का बुढ़पूरा गांव हो या फिर महोबा का लहचूरा काशीपुर गांव, सलईया नाथूपुरा गांव, चरखारी तहसील के गोरखा गांव में हर घर नल योजना के लोकगीत जन-जन की जुबान पर हैं। इतना ही नहीं पानी की बचत के लिऐ 'पानी की कीमत पहचान' और 'जल है तो कल है' नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं। इनको देखने के लिए गांव के लोग उमड़ रहे हैं।

शुद्ध पानी मिलने से बीमारियों पर विराम लगेगा

मऊरानीपुर विकासखंड के बुखारा ग्रामसभा के प्रधान पवन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सात जनपदों के लिए हर घर नल योजना से अब गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पानी से गांव तक शुद्ध पानी मिलेगा। हमारे गांव के लोग इस परियोजना का लाभ पाएंगे।

जल मिशन की प्रतिनिधि और बुखारा ग्राम निवासी श्रीमती प्रवेश का कहना है कि पानी के लिए झगड़े होते थे। अब हर घर को जल मिलने के साथ ही महिलाओं की समय की बचत होगी और शुद्ध जल मिलने से बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।


झांसी के मऊरानीपुर विकासखंड की कुमारी कंचन ने कहा कि सरकार की योजना से झांसी और बुंदेलखंड को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी न हो और इसको बचाने के लिये महिलाओं ने अभियान चलाया है। इसका भी खूब फायदा मिलेगा।



झांसी में अध्यापक प्रमोद ने कहा कि हमारे मुश्किल समय में योगी सरकार ने हमको बड़ा सहारा दिया। आज तक किसी सरकार ने हमारे लिये नहीं सोचा। यह पहला मौका है जब बुंदेलखंड के हर घर को पानी मिलने जा रहा है।


लहचूरा डैम के तल्हा बेग ने कहा कि पहली बार है जब हमारे इलाके में पानी की सुविधा देने के लिये इतनी तेजी से सरकार ने काम शुरू किया है। जनता में इसकी खुशी है।



महोबा के धवार गांव निवासी राधेश्याम ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने हमारे लिये सोचा है। उन्होंने कहा कि पानी मिलने की खुशी हर जन में है। हमारे यहां लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों में भी योजना का गुणगान सुनने को मिल रहा है। घर तक पानी पहुंचाने की पहली बार किसी सरकार ने सोची है।


Updated : 3 Aug 2021 3:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top