Home > राज्य > काकद्वीप में निर्माणाधीन पुल गिरा, कोई हताहत नहीं

काकद्वीप में निर्माणाधीन पुल गिरा, कोई हताहत नहीं

काकद्वीप में निर्माणाधीन पुल गिरा, कोई हताहत नहीं
X

काकद्वीप/स्वदेश वेब डेस्क। दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में कालनागिनी नदी पर बन रहा एक पुल सोमवार सुबह भरभरा कर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

स्थानीय और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दो वर्षों से कालनागिनी नदी पर सेतु का निर्माण कार्य चल रहा था। इस सेतु के निर्माण से मूलतः काकद्वीप अंचल के पश्चिम स्टीमर घाट और पश्चिम गंगाधरपुर, दोनों इलाके आपस में जुड़ जाते। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेतु के ढलाई के समय ही विभिन्न समस्याएं देखी गई थीं| इससे अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। यहां तक कि स्थानीय लोगों की बार-बार की शिकायत पर अधिकारियों का उनसे विवाद भी हो गया था।



Updated : 24 Sep 2018 1:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top