Home > राज्य > अन्य > राजस्थान : कोटा के सरकारी अस्पताल में 2 दिन में 10 बच्चों की मौत

राजस्थान : कोटा के सरकारी अस्पताल में 2 दिन में 10 बच्चों की मौत

राजस्थान : कोटा के सरकारी अस्पताल में 2 दिन में 10 बच्चों की मौत
X

नई दिल्ली। राजस्थान को कोटा स्थित जेके लोन सरकारी अस्पताल में पिछले दो दिनों के भीतर दस बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, तथ्य यह भी है कि पिछले छह सालों से इस अस्पताल में हर साल एक हजार से अधिक बच्चों की मौत हो रही है। पिछले छह सालों में इस अस्पताल में 66 सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।

अस्पताल अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया है कि छह बच्चे की 23 दिसंबर को मौत हुई, जबकि 24 दिसंबर को 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में पांच बच्चियां और इतने ही बच्चे हैं। इनकी उम्र एक दिन से लेकर एक साल के बीच है।

जेके लोन अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एचएल मीना ने दस बच्चों की दो दिन में हुई मौत पर सफाई देते हुए कहा कि कोटा डिवीजन में यह मां और बच्चे का सबसे बड़ा सरकारी रेफरल अस्पताल है। यहां पर पड़ोसी जिले भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए रेफर किया जाता है।

उन्होंने कहा- "ज्यादातर शिशु और बच्चों को अंतिम स्थिति में प्राइवेट या फिर सरकार हेल्थ सेंटर्स से रेफर किया जाता है, जिसके चलते औसतन रूप से रोजाना एक शिशु की मौत हो जाती है। कई दिन ऐसे भी हुए जब एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई। इसलिए, दो दिन में दस बच्चों की मौत हालांकि ज्यादा है लेकिन यह असामान्य नहीं है।"

यह अस्पताल बच्चों की मौत के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहा है। साल 2014 में यहां पर 1198 बच्चों ने दम तोड़ा, 2015 में 1260 की मौत हुई, 2016 में 1193 बच्चों ने आखिरी सांस ली, 2017 में 1027, 2018 में 1005 और 2019 में अब तक 940 बच्चे की मृत्यु हुई।

Updated : 27 Dec 2019 7:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top