Home > राज्य > अन्य > सांसद राणा की गिरफ्तारी पर लोक सभा कार्यालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

सांसद राणा की गिरफ्तारी पर लोक सभा कार्यालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख की थी शिकायत

सांसद राणा की गिरफ्तारी पर लोक सभा कार्यालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
X

मुंबई।महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोकसभा कार्यालय ने नवनीत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कर शिकायत की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ गलत ढंग से मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने अध्यक्ष बिरला को लिखे पत्र में शिकायत की है कि उन्हें जेल में पानी तक नहीं पीने दिया गया।

राणा ने अपने पत्र में कहा कि उनके साथ राज्य सरकार के इशारे पर अत्याचार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा कार्यालय ने नवनीत राणा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 24 घण्टे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ''मातोश्री'' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी।

Updated : 2 May 2022 4:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top