Home > राज्य > अन्य > जेडीएस एमएलए ने कहा - भाजपा की सदस्यता लेने के लिए मुझे 40 करोड़ का मिला था ऑफर

जेडीएस एमएलए ने कहा - भाजपा की सदस्यता लेने के लिए मुझे 40 करोड़ का मिला था ऑफर

जेडीएस एमएलए ने कहा - भाजपा की सदस्यता लेने के लिए मुझे 40 करोड़ का मिला था ऑफर
X

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक जेडीएस एमएलए ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा में शामिल होने के ल‍िए उन्‍हें 40 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर को उन्‍होंने ठुकरा द‍िया। जेडीएस विधायक के. महादेव ने बताया कि कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली ने कथित रूप से कांग्रेस में बने रहने के लिए 80 करोड़ मांग रहे हैं। महादेव ने यह भी बताया कि उन्‍हें भाजपा में शामिल होने पर 40 करोड़ रुपए देने का ऑफर आया था, लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया।

इस बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि भाजपा कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को गिराना में लगी हुई है।कर्नाटक में पेरियापटना से जेडीएस के विधायक के महादेव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दावा जताया कि कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली ने कथित रूप से कांग्रेस में बने रहने के लिए 80 करोड़ रुपए की इच्छा जताई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया था कि जरकिहोली ने विधानसभा से इस्‍तीफा नहीं दिया है।जनता के प्रतिनिधियों को अपने मतदाताओं के कल्‍याण के लिए काम करना चाहिए।

Updated : 4 July 2019 5:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top