Home > राज्य > अन्य > गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़

गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़

चार ईराकी नागरिक व एक उजबेकी महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
X

75 लाख नगद व लाखों की नशीली दवाईयां बरामद

गुरुग्राम। स्थानीय पुलिस ने ड्रग कंट्रोलर के साथ मिलकर सेक्टर-56 में कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार इराकी नागरिक, एक उज्बेक महिला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 75 लाख रुपए की नगदी व लाखों रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की हैं।

ड्रग्स नियंत्रक को सूचना मिली थी कि सेक्टर-56 व सदर इलाके में विदेशी नागरिक नशे का कोरोबार कर रहे हैं। जिनके साथ एक महिला भी लिप्त है। उक्त गिरोह के तार कई देशों में जुड़े हुए हैं। यह विदेशी नागरिक प्रतिबंधित दवाईयों का कारोबार कर रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापा मारकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 45 लाख रुपये की दवाइयां भी जब्त की हैं। जिनकी जांच की जा रही है कि यह दवाईयां किस उद्देश्य के लिए खरीदी गई थी और इनमें से कितनी दवाईयां भारतीय मार्केट में प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 75 लाख की नगदी व एक फाच्र्यूनर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।

Updated : 28 July 2020 10:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top