Home > राज्य > अन्य > राजस्थान की आभूषण कंपनी के दिल्ली-जयपुर सहित चार शहरों में ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

राजस्थान की आभूषण कंपनी के दिल्ली-जयपुर सहित चार शहरों में ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

राजस्थान की आभूषण कंपनी के दिल्ली-जयपुर सहित चार शहरों में ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा
X

नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक आभूषण कंपनी के जयपुर सहित चार शहरों में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी की है। टैक्स चोरी के मामले में जयपुर के अलावा कोटा, दिल्ली और मुंबई में भी छापेमारी चल रही है। छापेमारी ओम कोठारी ग्रुप पर चल रही है। इसे सुनील कोठारी, डीपी कोठारी और विकास कोठारी चलाते हैं। कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हो गई थी। पुलिस अधिकारियों के अलावा करीब 80 टैक्स अधिकारी ऐक्शन में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग ने यह कार्रवाई अत्यधिक मात्रा में कैश लेनदेन के इनपुट के बाद शुरू की। लेनदेन का लिंक इस बिजनेस समूह से है। राजस्थान में ही एक अन्य कंपनी की भी जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने उन दावों पर प्रतिक्रिया नहीं दी कि छापेमारी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हुई है।

Updated : 13 July 2020 6:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top