Home > राज्य > अन्य > हिप्र : केरल की बस खाई में गिरी, 30 बच्चे घायल

हिप्र : केरल की बस खाई में गिरी, 30 बच्चे घायल

हिप्र : केरल की बस खाई में गिरी, 30 बच्चे घायल
X

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। बिलासपुर जिले में कीरतपुर-मनाली उच्‍च मार्ग पर मंगलवार सुबह केरल की पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से 30 स्कूली बच्चे घायल हो गए। बिलासपुर के अ‍तिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि यह बस केरल के स्‍कूली बच्‍चों को लेकर मनाली जा रही थी। बिलासपुर जिला मुख्‍यालय से दस किलोमीटर पहले गंबरोला में दुर्घटनाग्रस्‍त होकर खाई में पलट गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर ने बताया कि इस बस में केरल के एमईएस आर्ट्स ऐंड साइंस कालेज छतमंगलम, जिला कालीकट के स्‍कूली बच्‍चों का एक दल था। दल में 51 बच्‍चे, तीन अध्‍यापक समेत बस के तीन कर्मचारी सवार थे। हादसे में तीस बच्‍चे घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इन बच्चों के बाजू शरीर से अलग हो गए हैं। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य आरंभ किया। घायलों को बिलासपुर के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated : 31 Dec 2019 9:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top