Home > राज्य > अन्य > पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया,

पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया,

पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया,
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद पहली बार श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे कनर्सन सिटिजन्स ग्रुप के सदस्यों को सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति को जानने के लिए मंगलवार को कनर्सन सिटिजन्स ग्रुप के सदस्यों में पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा, कपिल काक, भारत भूषण और सुशोभा बरनोढ़ श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक आगे जाने की अनुमति नहीं दी।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यशवंत सिन्हा ने प्रबंधन को हवाला दिया कि वह यहां किसी राजनीतिक नेता की हैसियत से नहीं बल्कि गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि के तौर पर आए हैं। उन्हें शहर में जाने की अनुमति दी जाए परंतु उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। हालांकि प्रबंधन ने उन्हें श्रीनगर से वापस भेजने के निर्देश देते हुए संस्था के अन्य सदस्यों को शहर में जाने की अनुमति दे दी। सिन्हा को अगली फ्लाइट से दिल्ली वापस भेज दिया गया जबकि संस्था के अन्य सदस्य कपिल काक, भारत भूषण और सुशोभा बरनोढ कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए एयरपोर्ट से शहर की ओर चले गए।

Updated : 17 Sep 2019 1:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top