Home > राज्य > अन्य > आंध्र प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री को भेजा नोटिस, सात दिन में बंगला खाली करने का आदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री को भेजा नोटिस, सात दिन में बंगला खाली करने का आदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री को भेजा नोटिस, सात दिन में बंगला खाली करने का आदेश
X

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से सात दिन के भीतर कमरे के बंगले को खाली करने का आदेश दिया है। यह बंगला अमरावती के वुनडवल्ली में कृष्ण नदी के किनारे है।

आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीसीआरडीए) की तरफ से शनिवार को नायडू के आवास परिसर में यह नोटिस चिपकाया गया। यह नोटिस 19 सितंबर को लिंगामनेनी रमेश के नाम जारी किया गया है जो पूर्व मुख्यमंत्री का मकान मालिक है।

इसमें कहा गया है- "अगर यह अनिधिकृत निर्माण नहीं खाली कराया जाता है तो एपीसीआरडीए की तरफ से हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।"

Updated : 21 Sep 2019 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top