Home > राज्य > अन्य > कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण के दौरान हादसा, सेना के दो जवानों की मौत

कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण के दौरान हादसा, सेना के दो जवानों की मौत

कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण के दौरान हादसा, सेना के दो जवानों की मौत
X

पुणे। पुणे जिले के कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में गुरुवार को सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हुए हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ जवान घायल हुए हैं।

कॉलेज में नियमित प्रशिक्षण के दौरान जवान बैली सस्‍पेंशन ब्रिज को लॉन्‍च करने का प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का टॉवर गिर गया। इसमें दो जवानों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि नौ घायल हुए हैं। हालांकि इस मामले में सेना की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनियरिंग भारतीय सेना के इंजीनियर्स का एक प्रमुख तकनीकी और सामरिक प्रशिक्षण संस्थान है। इसमें मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजिनियरिंग सर्विसेज, कॉम्बैट इंजीनियर और सर्वे शामिल हैं।

Updated : 26 Dec 2019 3:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top