Home > खेल > क्रिकेट > ऑस्ट्रेलिया को 8 विकटों से हराकर, चौथी बार फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया को 8 विकटों से हराकर, चौथी बार फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंच गया है। अब रविवार को फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला न्यू जीलैंड से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलया ने स्टीव स्मिथ के 85 रनों की बदौलत 49 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 223 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 85 रन बनाए। इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में ही मात्र दो विकेट खोकर 226 रन बना दिए और फाइनल में दावेदारी पक्की कर ली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मेक्सवैल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लियोन।

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टॉ, जेसन रॉय, जोए रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

Updated : 11 July 2019 4:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top