Home > धर्म > 8 नवम्बर को है देवउठनी एकादशी, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त्त

8 नवम्बर को है देवउठनी एकादशी, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त्त

8 नवम्बर को है देवउठनी एकादशी, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त्त
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। देवउठनी एकादशी 8 नवम्बर को है, इस बार एकादशी की तिथि का प्रारंभ 7 नवम्बर की सुबह 9 बजकर 54 मिनट से होगा एवं एकादशी तिथि 8 नवम्बर को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। देवउठानी एकादशी से लेकर दिसम्बर 2020 तक इस साल 64 विवाह के मुहूर्त्त हैं।

ज्योतिषाचार्य पं सतीश सोनी के अनुसार आषाढ शुक्लपक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करने के लिए चले जाते हैं। इस दौरान विवाह आदि मांगलिक कार्य चार माह के लिए बंद हो जाते हैं। वहीं कार्तिक शुक्लपक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु शयन से जाग जाते हैं इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है। देवशयनी एकादशी से ही विवाह एवं मांगलिक कार्य प्रांरभ होते हैं। देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त्त माना जाता है। इस दिन विवाह आदि कार्यों के लिए पंचांग शुद्घि की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन देवउठनी एकादशी को विवाह एवं मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे। इसके बाद विवाह के शुभ मुहूर्त्त 19 नवंबर से प्रारंभ हैं। इस वर्ष नवंबर माह में 6 एवं दिसम्बर माह में 5 शुभ मुहूर्त्त हैं। इसके बाद 15 दिसंबर से गुरु अस्त होने से मलमास लगा जाएगा, जिससे एक माह के लिए वैवाहिक आयोजन थम जाएंगे। दिसंबर से जनवरी के बीच मलमास एवं मार्च से अप्रेल के दौरन मीन की संक्रांति के कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

ज्योतिषाचार्य पं सतीश सोनी के अनुसार बृहस्पति देव 5 नवम्बर को धनु राशि में होने से विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। क्योंकि इस समय कन्याओं का गुरुबल में वृद्घि हो जाएगी।

विवाह के शुभ मुहूर्त्त

नवम्बर 2019-- 19, 20, 22, 23, 28, 30

दिसम्बर 2019-- 1, 5, 6, 7, 11, 12

जनवरी 2020-- 17, 19, 20, 22, 24, 26, 30, 31

फरवरी 2020- 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27, 28

मार्च 2020-- 1, 2, 8, 11, 12,

अप्रैल 2020- 14, 15, 17, 20, 23, 26

मई 2020- 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20, 22

जून 2020-- 7, 10, 11, 17,

नवंबर 2020- 5, 25, 30

दिसंबर 2020 -- 1, 7, 8, 9, 11

Updated : 3 Nov 2019 8:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top