Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > विश्व हिन्दू परिषद अमेरिका द्वारा श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन, यूएसए से कनाडा तक 1000 मंदिरों में होगी पूजा-अर्चना

विश्व हिन्दू परिषद अमेरिका द्वारा श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन, यूएसए से कनाडा तक 1000 मंदिरों में होगी पूजा-अर्चना

श्रीराम रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश विश्व समृद्धि, एकता और प्रेम को बढ़ावा देना है।

विश्व हिन्दू परिषद अमेरिका द्वारा श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन, यूएसए से कनाडा तक 1000 मंदिरों में होगी पूजा-अर्चना
X

वेब डेस्क। विश्व हिन्दू परिषद अमेरिका द्वारा 60 दिवसीय श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा अमेरिका से कनाडा तक 12800 किमी की दूरी तय करेगी। रामरथ यात्रा के दौरान अक्षत वितरण एवं प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण से पूरे हिन्दू समुदाय में उत्साह है।


इस सम्बन्ध में सनातनी युवा वाहिनी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा जिया मंजरी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अमेरिका द्वारा निकाली जा रही श्रीराम रथ यात्रा यूएस से कनाडा तक लगभग 12800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा। यूएसए के 851 और कनाडा के 151 मंदिरों में यात्रा के पहुँचने पर विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। सभी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गयी हैं।

प्रेस वार्ता में सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा जिया मंजरी के साथ मुख्य वक्ताओं में अजय शाह (वीएचपीए, राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. जय बंसल वीएचपीए के उपाध्यक्ष, जो यात्रा के मीडिया प्रवक्ता भी है। अमिताभ मित्तल - वीएचपीए महासचिव जिन्होंने यात्रा के लिए दृष्टिकोण विकसित किया उन्होंने यात्रा आरम्भ करने से लेकर अंत तक संचालन करने का संकल्प भी लिया है। श्रीमती तेजल शाह, वीएचपीए संयुक्त महासचिव एवम् हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद निदेशक हैं। तेजल जी 15 दिनों की प्रारंभिक रथ यात्रा की अगवाही भी रही है, प्रेस वार्ता में भारत वीएचपी से बजरंग बागड़ा जी भी सम्मिलित हुए। जिया मंजरी (सनातनी युवा वाहिनी -राष्ट्रीय अध्यक्षा) भारत में यात्रा से सम्बन्धित मीडिया कवरेज देख रही है।


यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर प्रसाद और अक्षत भी वितरित किए जा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश विश्व समृद्धि, एकता और प्रेम को बढ़ावा देना है। यह यात्रा एक मार्गदर्शक का कार्य करेगी और सम्पूर्ण मानवता को एकता और सद्भावना का संदेश देगी।

Updated : 13 April 2024 12:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top