Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी वैक्सीन

दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी वैक्सीन

दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी वैक्सीन
X

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से 2.6 करोड़ और वैक्सीन की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाएंगी तो हम तीन महीने के भीतर टीकाकरण का काम पूरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा मौजूदा समय में हम दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। सरकार ने सौ स्कूलों में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की है। हम आने वाले दिनों में इसे बढ़ाकर तीन सौ करने वाले हैं। उन्होंने पड़ोसी राज्यों में कोरोना टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होंने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद से भी लोग आकर दिल्ली में टीका लगवा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक की आवश्यकता है। दिल्ली को अब तक केवल 40 लाख खुराक मिली है। ऐसे में हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार को प्रति माह वैक्सीन की 80-85 लाख खुराक दी जाती हैं, तो हम तीन महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। उन्होंने दिल्ली में वैक्सीन की मौजूदा स्थिति के संदर्भ में कहा कि हमारे पास अब पांच- छह दिनों की ही वैक्सीन बची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमको तीसरी लहर से दिल्ली को बचाने के लिए पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगाने की जरूरत है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूंं 18 साल से कम आयु के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध करानी होगी क्योंकि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है।'

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top