Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > कांग्रेस ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

कांग्रेस ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

कांग्रेस ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा
X

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित की जा रही है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक में मौजूदा राजनैतिक हालात पर भी चर्चा होगी। बैठक में दोनों सदनों के कांग्रेस सांसद शामिल होंगे।

यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विपक्षी हंगामें के कारण कामकाज नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल 12 सदस्यों के सदन से निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं। वहीं, निलंबित सदस्य संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं। इन सदस्यों को गत मानसून सत्र में सदन में अनियंत्रित आचरण करने और आसन की मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में 29 नवंबर को शुरु शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गत सोमवार को सभापति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात कर विपक्षी सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग की थी।

Updated : 8 Dec 2021 12:38 PM GMT
Tags:    
Next Story
Top