Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > दो जोड़ी पैसेंजर रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाया

दो जोड़ी पैसेंजर रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाया

दो जोड़ी पैसेंजर रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाया
X

जबलपुर। गर्मी के सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 05703/04 और 05705/06 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होकर मदन महल, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा परसवाड़ा, चारघाटपिपरिया, बरगी, सुकरी मंगेला, कालादेही, देवरी पीएच, शिकारा, बिनैकी, घनसौर, निधानी, पुत्तरा, पिंडरई एवं ज्योनार स्टेशनों से होते हुए गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 05703/04 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन:- गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 23 मई से रोजाना प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से और वापसी में गाड़ी संख्या 05704 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन प्रारंभिक स्टेशन नैनपुर से जुड़ने लगेगा।

गाड़ी संख्या 05705/06 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर:- गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 22.05.2022 से प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से और वापसी में गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन प्रारंभिक स्टेशन नैनपुर से दिनांक 22.05.2022 से जुड़ने लगेगा।

ट्रेन कंपोजिशन:- गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 10 कोच के साथ चलेगी।

Updated : 20 May 2022 2:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top