Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > मेरे मन में सेवा की तड़प इसलिए मुझे जनता का प्यार भी मिलता है

मेरे मन में सेवा की तड़प इसलिए मुझे जनता का प्यार भी मिलता है

जन आशीर्वाद यात्रा से विनोद दुबे

मेरे मन में सेवा की तड़प इसलिए मुझे जनता का प्यार भी मिलता है
X

उज्जैन। मेरे मन में तो सेवा की तड़प है और मैं सिर्फ इतना ही जानता हूं कि मैं सेवा करने के लिए बना हूं। उन्होंने कहा कि जब हम सेवा करते हैं तो जनता का प्यार मिलता है। इसी जनता के प्यार से और अधिक सेवा करने का उत्साह बढ़ता है । इसलिए हम बीमारू मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश की श्रेणी में ला सके और अब इच्छा है कि अगले 5 साल में यह समृद्ध मध्य प्रदेश बने। यह बात आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन रविवार को स्वदेश ग्वालियर से बात करते हुए कही। मुख्यमंत्री के रथ में उनसे स्वदेश ने भारी व्यस्तताओं के बीच कुछ प्रश्न किए। बडऩगर से बदनावर और रतलाम के बीच हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों तरफ उमड़ रहे थे मुख्यमंत्री सब का अभिवादन भी कर रहे थे और बीच-बीच में स्वदेश से चर्चा भी। अत्यंत आत्मीयता से जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सपना है मध्य प्रदेश अब समृद्ध बन जाए। समृद्ध मध्य प्रदेश का अर्थ है कि कांग्रेस के समय में जो प्रति व्यक्ति आय औसतन 13000 थी, वह अब 79000 रुपए हो गई है। हम अधोसंरचना के काम लगभग पूरे कर चुके हैं इसलिए अब हमारा फोकस प्रति व्यक्ति औसत आय बढ़ाने पर ही रहने वाला है। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय शिखर पर हो और मध्यप्रदेश भारत का सबसे समृद्ध राज्य बने। विकास यात्रा आज उज्जैन जिले के बडनगर से बदनावर होते हुए रतलाम पहुंची। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमें बीमारू मध्यप्रदेश सौंपा था हमने पहले कार्यकाल में उसे विकासशील मध्य प्रदेश बनाया,सड़कें बनाई बिजली की उपलब्धता कराई, पीने का पानी दिया और नहरों का जाल बिछाया। दूसरे कार्यकाल में विकासशील मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश की ओर हम ले गए।

बेटियों का सम्मान नहीं गिरने देंगे

दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों और बेटियों के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। बेटियों की सुरक्षा के लिए हमने प्रदेश में सख्त कानून बनाए हैं। दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए मध्यप्रदेश में फांसी की सजा के प्रस्ताव को पास कराया बाद में प्रधानमंत्री ने भी इस कानून को पूरे देश में लागू किया, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं। कांग्रेस राजनीति करती है। कांग्रेस के समय में दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर पीडि़ता को राहत राशि देकर उनके सम्मान की बोली लगाई जाती थी। हम बेटियों के सम्मान को गिरने नहीं देंगे।

Updated : 16 July 2018 10:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top