Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > जज और मंत्री के बंगले से चंदन के पेड़ चुराने वाली गैंग गिरफ्तार

जज और मंत्री के बंगले से चंदन के पेड़ चुराने वाली गैंग गिरफ्तार

जज और मंत्री के बंगले से चंदन के पेड़ चुराने वाली गैंग गिरफ्तार
X

इंदौर। चंदन के पेड़ काटने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग के सरगना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे पेड़ काटने के औजार भी बरामद किए हैं। इस गैंग का खुलासा करने आरोपियों की निगरानी के लिए पुलिस टीम भरी बरसात में कीचड़ में खड़ी रही और अंतत: गैंग के एक के बाद एक सभी सदस्यों को दबोच लिया गया। सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। रात के अंधेरे में ये आरोपी आते थे और चंदन के पेड़ काटकर ले जाते थे।

पिछले कुछ दिनों से वीआईपी एरिये पलासिया व रेसीडेंसी क्षेत्र के आवासों में लगे चंदन के पेड़ चोरी होने की वारदातें होने लगीं थी। इन घटनाओं में मंत्री तुलसी सिलावट और जज के घरों से भी चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदननगर निवासी संदिग्ध शहजाद के घर की बरसते पानी में कीचड़ में छिपकर निगरानी की। तीन दिन तक निगरानी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने शहजाद के घर आए संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापा मारा और शहजाद निवासी चंदननगर स्थाई पता आगर, नागदा के रहने वाले मांगीलाल बागरी, बलवंत बागरी और भोला बागरी को पकड़ा।

Updated : 23 July 2023 9:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top