Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > इंदौर में यात्री बस में लगी आग, बाल बाल बची यात्रियों की जान

इंदौर में यात्री बस में लगी आग, बाल बाल बची यात्रियों की जान

इंदौर में यात्री बस में लगी आग, बाल बाल बची यात्रियों की जान
X

इंदौर। देवास रोड पर शनिवार तड़के एक यात्री बस में आग लग गई। समय रहते यात्री बस से नीचे सुरक्षित उतर आए, जिससे बडा हादसा टल गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक आग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार मांगलिया के आगे बायपास पर इंदौर से देवास के बीच चलने चाले अटल सर्विस की बस में शनिवार तड़के आग लग गई। जिस समय घटना हुई बस में कई यात्री सवार थे। ड्रायवर ने इंजन के आगे से धुआं निकलते देख सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के बाद इंदौर से फायर बिग्रेड की गाड़िया रवाना हुई है। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट सामने आया है। सूचना के बाद शिप्रा ओर मांगलिया चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Updated : 20 Jan 2024 12:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top