Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > कंप्यूटर बाबा के आश्रम को मिला नोटिस, शिवराज को बताया बाबर

कंप्यूटर बाबा के आश्रम को मिला नोटिस, शिवराज को बताया बाबर

कंप्यूटर बाबा के आश्रम को मिला नोटिस, शिवराज को बताया बाबर
X

इंदौर। प्रदेश की राजनीति में चल रही सरगर्मी आज इंदौर प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस के बाद और बढ़ गई। दरअसल आज कंप्यूटर बाबा के अम्बिकापुरी आश्रम के नक्शे को लेकर जोन 16 के भवन अधिकारी का नोटिस सामने आया है। जिसके बाद लोकतंत्र बचाओ यात्रा पर निकले कंप्यूटर बाबा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की मैं तो बाबा हूँ, मेरा कुछ नही और इंदौर के दो आश्रमो सहित प्रदेश में नर्मदा से लगे हुए 14 और आश्रम है जिन्हें वो तुड़वा दे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी सरकार के पीएम राम मंदिर का भूमि पूजन करने जा रहे, वही दूसरी तरफ प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बाबर बनकर उसकी तर्ज पर मठ मन्दिरो को तुड़वाने में लगे है। उन्होंने यह बयान आज इंदौर मीडिया से चर्चा के दौरान दिया।

लोकतंत्र बचाओं यात्रा पर निकले बाबा ने कहा की 5 साल के लिए सरकार चुनी गई थी आपने बीच में चुनाव ला दिया। जनता के साथ धोखा किया गया है और सरकार कितने ही आश्रम तोड़ दे कंप्यूटर बाबा लोकतंत्र की हत्या नही होने देंगे चाहे उसकी हत्या हो जाएं। उन्होंने कहा कि हम संत है आप सबकुछ तोड़ दो जब कुछ नही बचेगा तो पूरा संत समाज सीएम हाउस के सामने रहेगा। राम मंदिर के भूमि पूजन से जुड़े सवाल पर बाबा ने प्रधान मंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूमि पूजन के अवसर पर चारो शंकराचार्य और हमारे जगदगुरु जी को बुलाना चाहिए था, लेकिन उन्हें नहीं बुलाया। वही उन्होंने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की बात से सहमति जताते हुए कहा कि चातुर्मास में छोटे से छोटा व्यक्ति न तो ईंट रखता है या भूमिपूजन करता है और ना किसी मकान में प्रवेश करता है ये दुःख की बात है।




Updated : 28 July 2020 5:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top