Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > Loksabha Election : घर बैठे मोबाइल पर पता कर सकेंगे पोलिंग बूथ की जानकारी

Loksabha Election : घर बैठे मोबाइल पर पता कर सकेंगे पोलिंग बूथ की जानकारी

Loksabha Election : घर बैठे मोबाइल पर पता कर सकेंगे पोलिंग बूथ की जानकारी
X

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र सीट के लिए मतदान 7 मई को होना है। मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो सके, इसके लिए तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी तरह चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मतदाओं को ध्यान में रखकर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है। मतदाता घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से पोलिंग बूथ से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे मतदान के दिन आपके समय की बचत होगी। मतदाता अपने स्मार्ट फोन में वेबसाई व एप के माध्यम से घर बैठे पोलिंग बूथ और पोलिंग अधिकारी से जुड़ी सारी जानकारी बस एक ही क्लिक में पता कर सकते हैं। इसके लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और ऐप का दोनों का इस्तेमाल कर सकते है।

वेबसाइट से ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

  • - सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • - वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फिर ईपिक नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
  • - यहां पर आपको फाइंड माय पोलिंग स्टेशन नाम का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • - यहां पर आप अपने वोटर आईडी पर मांगे गए डिटेल को भरकर पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • - आप चाहे तो यहां से मतदाता पर्ची को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऐप से ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

  • - आप चाहें तो वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • - इसके बाद आपको ऐप पर फाइंड माय पोलिंग स्टेशन नाम के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • - यहां पर आपको अपने राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • - इस ऐप की मदद से आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Updated : 22 April 2024 9:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top