Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > तिघरा में गेट को छूने लगा पानी, जलस्तर 736.80

तिघरा में गेट को छूने लगा पानी, जलस्तर 736.80

तिघरा में गेट को छूने लगा पानी, जलस्तर 736.80
X

ग्वालियर, न.सं.। शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा बांध लबालब होने की कगार पर है। तिघरा में जलस्तर गुरुवार को 736.80 फीट के पार हो गया। तिघरा बांध में जारी मानसून सत्र के दौरान जलस्तर 729.70 से बढक़र 736.80 फीट के पार पहुंच गया है। बांध में सबसे ज्यादा सात फीट पानी बीते सप्ताह में बढ़ा है। इस दौरान तिघरा के कैचमेंट क्षेत्र में लगातर अच्छी बरसात हुई और बांध में तेजी से पानी बढ़ा था। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ा, लेकिन कैचमेंट में बारिश रुकी नहीं, धीमी रफ्तार से जारी रही, लिहाजा बांध में पानी बढ़ता रहा। बीते सप्ताह हुई बारिश ने तिघरा में कैचमेंट से पानी आने की रफ्तार बढ़ा दी।

Updated : 21 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top