Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शहर में ट्रेफिक को सुगम बनाने स्मार्ट सिटी तेजी से करा रहा आई॰टी॰एम॰एस॰ कार्य

शहर में ट्रेफिक को सुगम बनाने स्मार्ट सिटी तेजी से करा रहा आई॰टी॰एम॰एस॰ कार्य

शहर में ट्रेफिक को सुगम बनाने स्मार्ट सिटी तेजी से करा रहा आई॰टी॰एम॰एस॰ कार्य
X

ग्वालियर। शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को सुगम करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा व्यस्ततम मार्गों एवं चौराहों पर सुधार कार्य किये जा रहे है। आईटीएमएस परियोजना के तहत आधुनिक स्टड लाइट, ऑटमैटिड ट्रैफ़िक लाइट्स, मार्ग के अनुरूप डिवाइडर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग आदि को विशेष तकनीक की सहायता से तैयार किया जा रहा है।

इसी क्रम में पड़ाव चौराहे पर निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है।हज़ीरा चौराहे पर भी डिवाइडर का निर्माण कार्य तेज़ गति से चल रहा है। जोकि जल्द ही पूरा हो जायेगा। वहीँ पड़ाव थाने की तरफ़ डिवाइडर को सड़क के अनुरूप विकसित किया जा चुका है।जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

स्मार्ट सिटी का मुख्य उद्देश्य आम नागरिक के जीवन को सुगम बनाना है। इसी का एक भाग आई॰टी॰एम॰एस॰ परियोजना भी है। अभी पड़ाव में विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक वाले सिग्नल लगाये जा रहे हैं जिसके लिये डिवाइडर को यातायात के मुताबिक़ शिफ़्ट किया गया है।साथ ही हज़ीरा चौराहे पर भी डिवाइडर शिफ़्टिंग का कार्य प्रगति पर है।शहर के व्यस्त मार्गों पर यातायात सुगम होने से समय की बचत होगी और साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आयेगी।

श्रीमती जयति सिंह

स्मार्ट सिटी सीईओ

Updated : 5 Jun 2020 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top