Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > गुना में सिंधिया परिवार प्रचार में उतरा, ज्योतिरादित्य ढोल बजाकर आदिवासियों संग थिरके

गुना में सिंधिया परिवार प्रचार में उतरा, ज्योतिरादित्य ढोल बजाकर आदिवासियों संग थिरके

महिला के गले लगीं पत्नी, पैदल घूमे महाआर्यमन

गुना में सिंधिया परिवार प्रचार में उतरा, ज्योतिरादित्य ढोल बजाकर आदिवासियों संग थिरके
X

गुना। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा है। सिंधिया इसी सीट से पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। इस बार वे कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। ऐसे में उनका पूरा परिवार प्रचार में जुटा है।

शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजाकर आदिवासियों के साथ थिरके तो पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जनसंपर्क के दौरान महिला को गले लगा लिया। वहीं, बेटे महाआर्यमन ने मिठाई खाते हुए मतदाताओं के साथ चुनावी चर्चा की।

ज्योतिरादित्य चुनावी सभा लेने बमोरी विधानसभा क्षेत्र के सुअटोर गांव पहुंचे थे। यहां उन्हें सामने ही रखे ढोल दिखे। उन्होंने ढोल उठाया और बजाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ढोलवालों ने भी उनका साथ दिया।सिंधिया को ढोल बजाता देख सभा में शामिल होने आए आदिवासी जमकर थिरके।

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने याद दिलाया 30 साल पुराना नाता

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछोर विधानसभा के भौंती कस्बे में पहुंचीं। यहां उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। प्रियदर्शनी ने क्षेत्र की जनता और सिंधिया राजघराने के बीच 30 साल पुराना नाता याद दिलाया। उन्होंने महिलाओं के बीच कहा, ‘जैसे महाराज आपका हर सुख-दुख में साथ देते हैं, बस आप भी महाराज का ध्यान रखें।’

महाआर्यमन बोले- आपकी मिठाई तो बड़ी स्वादिष्ट है

उधर, महाआर्यमन सिंधिया शनिवार शाम शिवपुरी विधानसभा के गंगौरा गांव पहुंचे। यहां आदिवासी महिलाओं के साथ लोकगीत कार्यक्रम में शामिल हुए। गीत गाते हुए तालियां बताईं। इससे पहले शनिवार सुबह महाआर्यमन ने जिम में जाकर युवाओं से चर्चा की। इसके बाद वार्ड नंबर 22 और 26 में पैदल घूमे। नीलगढ़ चौराहा बाजार में लोगों से बात कर भाजपा को वोट देने की अपील की।वे प्रचार के लिए शुक्रवार शाम शिवपुरी पहुंचे थे। उन्होंने यहां सदर बाजार में दुकानदारों से बात की। पूछा कि कौन सी चीज, कितनी कीमत में आती है? नत्थू हलवाई की दुकान पर लस्सी पी, मिठाई खाई। बोले- आपकी मिठाई तो बड़ी स्वादिष्ट है।

Updated : 21 April 2024 6:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top