Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एससी एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज ने निकली जन आक्रोश रैली

एससी एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज ने निकली जन आक्रोश रैली

एससी एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज ने निकली जन आक्रोश रैली
X

ग्वालियर / स्वदेश वेब डेस्क। एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन को लौटाए जाने का विरोध कर रहे सवर्ण समाज के संगठनों ने आज जन आक्रोश रैली निकाली। सवर्ण समाज के लोग सरकार से सुप्रीम कोर्ट के संशोधन पर अमल करने की मांग कर रहे हैं । राजा मानसिंह चौराहे से राजमाता चौराहे सिटी सेंटर तक आयोजित जन आक्रोश रैली में सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से सैंकड़ों की संख्या में लोग पैदल मार्च करते हुए शामिल हुए और राजमाता चौराहे पर पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।


उधर जन आक्रोश रैली में उस समय अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई जब रैली शुरू होते ही राजा मानसिंह चौराहे पर एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन युवक अपने कपड़ों में आग लगा पाता उससे पहले ही रैली में शामिल लोगों ने और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया और उसकी शर्ट उतरवा दी जिससे कोई घटना ना हो सके। उसके बाद युवक पूरी रैली में अर्धनग्न होकर ही शामिल हुआ। आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का नाम योगेंद्र सिंह कुशवाह बताया गया है और वो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महासचिव बताया गया है।

Updated : 8 Sep 2018 2:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top