Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आज और कल बंद रहेगा उपनगर सराफा बाजार

आज और कल बंद रहेगा उपनगर सराफा बाजार

800 दुकानों के नहीं उठे शटर

आज और कल बंद रहेगा उपनगर सराफा बाजार
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। अब जगह-जगह कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यहां के सराफा बाजार व अन्य क्षेत्र को तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) के लिए बंद कर दिया गया है। बाजार बंद होने के कारण गुरुवार को लगभग 800 दुकानों के शटर नहीं उठे। बाजारों में पूर्ण रूप से सन्नाटा पसरा रहा।

उप नगर ग्वालियर सराफा संघ के अध्यक्ष जवाहर जैन व सचिव अभिषेक गोयल ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से सराफा बाजार को बंद कराया गया है। उपनगर ग्वालियर में सराफे की 100 दुकानें व अन्य बाजारों में 600 से 700 दुकानें हैं। यह सभी दुकानें बंद हैं। गुरुवार को बाजार में दुकानें बंद रखने के संबंध में लाउडस्पीकर से घोषणा कराई गई कि सभी लोग अपने-अपने संस्थानों को बंद रखें। कोई भी बाहर बेवजह नहीं घूमे। बंद के कारण सराफा बाजार में पुलिस की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।


Updated : 6 July 2020 6:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top