Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > RJIT में स्टाफ के बीच खेली गई बैडमिंटन चैम्पियनशिप

RJIT में स्टाफ के बीच खेली गई बैडमिंटन चैम्पियनशिप

RJIT में स्टाफ के बीच खेली गई बैडमिंटन चैम्पियनशिप
X

ग्वालियर। रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर में स्टाफ के लिए बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। पुरुष और महिला वर्ग में खेले गए सभी एकल मैचों में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता आयोजक कॉलेज बैडमिण्टल क्लब के संचालक एवं मेकेनिकल विभाग के प्रोफेसर अजय बांगर ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 पुरुष और 8 महिला खिलाडियों से हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने जीता वहीँ सिल्वर मेडल ऑटोमोबाइल विभाग के प्रोफेसर विनीत ने और ब्रॉन्ज मेडल गणित विभाग के प्रोफेसर मनोज शर्मा एवं मेकेनिकल विभाग के प्रोफेसर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जीता। इसी तरह महिला वर्ग में गोल्ड मेडल ऑफिस कर्मचारी श्रीमती राजेश यादव ने जीता। वहीँ सिल्वर मेडल मेकेनिकल विभाग की प्रोफेसर मुग्धा श्रीवास्तव ने और ब्रॉन्ज मेडल अंग्रेजी विभाग की डॉ योगिता वर्मा एवं आईटी विभाग की प्रोफेसर आराधना सक्सेना ने संयुक्त रूप से जीता।

संस्था के डायरेक्टर पीके दुबे, मुख्य शासन प्रबंधक महावीर प्रसाद एवं प्राचार्य अरविन्द जैन ने आयोजन समिति और विजेता खिलाडियों को बधाई दी है। प्रतियोगिता समापन के मौके पर प्रोफेसर अजय बांगर, प्रोफेसर मुग्धा श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव एवं रोहित इंग्ले विशेष रूप से मौजूद थे।

Updated : 28 Dec 2018 8:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top