Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन का लक्ष्य

आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन का लक्ष्य

आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन का लक्ष्य
X

2014 में 17 अप्रैल को हुआ था मतदान इस बार 12 मई को होगा

ग्वालियर, न.सं.

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिला प्रशासन को चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी चिंता है, इसलिए विधानसभा चुनाव के बाद लगातार चुनाव के प्रति जागरुकता फैलाई गई। प्रशासन ने लक्ष्य रखा है कि मतदान प्रतिशत इस बार 60 से अधिक हो। पिछले लोकसभा चुनाव का प्रतिशत 52.88 प्रतिशत रहा था, जो 2009 के लोकसभा चुनाव से करीब 11 प्रतिशत अधिक था।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। चुनाव में बम्पर मतदान हुआ और मतदान का प्रतिशत 52.88 पहुंच गया। सबसे अधिक मतदान शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान भितरवार विधानसभा में हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 11 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ था। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर में 41.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसको लेकर प्रशासन ने जवाब-तलब किया था। हालांकि गत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढऩे से प्रशासन गदगद रहा। इस बार भी जिला प्रशासन ने संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। इस बार क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है। गत चुनाव में कुल 18 लाख 73 हजार 658 मतदाताओं में से 9 लाख 90 हजार 732 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल मतदाताओं में 10 लाख 21 हजार 431 पुरुष व 8 लाख 52 हजार 107 महिला मतदाताओं में से 5 लाख 94 हजार 933 पुरुषों एवं 3 लाख 95 हजार 793 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। सर्वाधिक मतदान पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 56.18 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि सबसे कम 49.29 प्रतिशत मतदान भितरवार विधानसभा क्षेत्र में रहा। लोकसभा चुनाव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत आगे रहा था। पुरुष मतदाताओं ने बढ़-चढक़र मतदान किया। संसदीय क्षेत्र में जहां पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 58.25 रहा वहीं महिला मतदाताओं का 46.45 प्रतिशत रहा। करीब 12 प्रतिशत पुरुषों ने अधिक मतदान किया था।

Updated : 12 March 2019 5:50 AM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top