Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मंत्री श्री पवैया ने डीआरपी लाइन स्कूल में बच्चों के साथ किया विशेष भोज

मंत्री श्री पवैया ने डीआरपी लाइन स्कूल में बच्चों के साथ किया विशेष भोज

अतिरिक्त कक्ष व फर्नीचर के लिए विधायक निधि से 4 लाख रूपए देने की घोषणा

मंत्री श्री पवैया ने डीआरपी लाइन स्कूल में बच्चों के साथ किया विशेष भोज
X

ग्वालियर। ग्वालियर में आजादी की वर्षगाँठ मनाने के लिये एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि एवं उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज में भी शामिल हुए। उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय डीआरपी लाइन में बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। साथ ही बच्चों से पढ़ाई-लिखाई एवं स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस विद्यालय में अपनी विधायक निधि से एक अतिरिक्त कक्ष और फर्नीचर के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा इस अवसर पर की।


स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय डीआरपी लाइन में आयोजित हुए विशेष भोज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव भी शामिल हुईं। साथ ही कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा व एडीएम संदीप केरकेट्टा ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज किया। जिले के अन्य शासकीय स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज का आयोजन हुआ।

Updated : 16 Aug 2018 7:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top