Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मेला के शौचालय दिन में तीन बार साफ हों: मंत्री प्रद्युम्न सिंह

मेला के शौचालय दिन में तीन बार साफ हों: मंत्री प्रद्युम्न सिंह

मेला के शौचालय दिन में तीन बार साफ हों: मंत्री प्रद्युम्न सिंह
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला ग्वालियर की पहचान है। इस वर्ष का मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह मेला प्राधिकरण सुनिश्चित करे। मेले की व्यवस्थाओं तथा मेले के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम भी सहयोग करे। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन एवं शुभारंभ के पूर्व की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए यह बात कही।

ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 27 दिसम्बर को आयोजित है। मेले का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा कि मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सैलानियों और मेले में पधारे व्यापारी बंधुओं के लिए शौचालय साफ-सुथरे रहें, इसकी चिंता भी प्राधिकरण करे। मेले के शौचालय दिन में तीन बार साफ हो इसकी व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले सैलानियों के लिए बेहतर वाहन पार्किंग सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक आवश्यक व्यवस्थाएं करें। मेला में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मेला अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ने कहा कि मेला में आने वाले सैलानियों की सुविधाओं पर प्राधिकरण विशेष ध्यान देगा। जिलाधीश अनुराग चौधरी ने कहा कि मेला में सुरक्षा की दृष्टि से प्राधिकरण 65 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित कर रहा है। सीसीटीव्ही कैमरों की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। यह भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही मेले में आने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए भी पृथक से व्यवस्था की जाएगी। मेले में चार स्थानों पर बच्चों के स्तनपान के लिए सुरक्षित स्थान विकसित किए जाएंगे। सुरक्षा, यातायात की व्यवस्थाएं भी बेहतर हों यह सुनिश्चित किया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं के अवलोकन के अवसर पर ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, मेला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


Updated : 25 Dec 2019 11:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top