Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

मामला जयारोग्य चिकित्सालय का

वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल
X

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि बीवीजी कम्पनी उन्हें समय पर वेतन नहीं दे रही है।

वहीं हड़ताल समाप्त करने के लिए कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों के बीच पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक वेतन की समस्या दूर नहीं होगी, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बिगड़ गई है। दरअसल दिसम्बर 2017 में जयारोग्य चिकित्सालय समूह की साफ-सफाई व सुरक्षा का ठेका हाइट्स एजेंसी को दिया गया था। हाइट्स ने यह काम पेटी कॉन्टे्रक्ट पर बीवीजी एजेंसी को दिया है। एजेंसी के अधीन करीब 270 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्रतिमाह 10 तारीख तक वेतन आता है, जबकि इस बार अब तक वेतन ही नहीं मिला है। इस कारण उन्हें घर चलाना मुस्किल हो रहा है। समय पर वेतन न मिलने से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे से काम बंद करके हड़ताल की घोषणा कर दी। इस कारण अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सफाई ही नहीं हुई।

Updated : 21 Aug 2018 12:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top