Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में जल्दी बनेगा रोपवे, महापौर ने किया निरीक्षण, कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

ग्वालियर में जल्दी बनेगा रोपवे, महापौर ने किया निरीक्षण, कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

ग्वालियर में जल्दी बनेगा रोपवे, महापौर ने किया निरीक्षण, कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश
X

ग्वालियर। शहर के लिए बहुप्रतीक्षित रोपवे की सौगात अब जल्दी ही मिल जाएगी, रोपवे निर्माण करने वाली ऐजेन्सी ने दिसंबर 2018 तक इसके निर्माण को पूरा कर लेने और मार्च 2019 में इसके संचालन को शुरू करने का भरोसा दिलाया है। निर्माण कम्पनी द्वारा लोअर टर्मिनल पर रोपवे निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गुरुवार को महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कंपनी के प्रतिनिधि को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्री शेजवलकर ने रोपवे निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर दामोदर रोपवे, बालाजी इंफ्रास्टक्चर कंपनी के प्रतिनिधि नरेश अग्रवाल से विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि प्रत्येक माह नगर निगम के अधिकारियों एवं ऐजेन्सी संचालक के साथ रोपवे निर्माण की प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी, जिससे रोपवे निर्माण में आने वाली छोटी छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके और बिना किसी समस्या के शीघ्र रोपवे का निर्माण किया जा सके।

कंपनी के प्रतिनिधि नरेश अग्रवाल ने बताया कि रोपवे निर्माण के लिए कुल 3 टर्मिनल बनाए जाने हैं जिसमें दो टर्मिनल नीचे तथा 1 टर्मिनल किले पर बनना है। जिसमें से नीचे के दोनों लोअर टर्मिनल पर पिलर बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही अपर टर्मिनल की खुदाई का कार्य हो चुका है, अब स्वाइल टेस्टिंग के बाद सिविल वर्क प्रारंभ किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 2018 तक रोपवे निर्माण का सिविल वर्क कम्पलीट कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मार्च 2019 से रोपवे संचालन का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। महापौर श्री शेजवलकर ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रोजेक्ट पीआईयू महेन्द्र अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

Updated : 30 Aug 2018 8:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top