Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नियम कायदों को तोड़ हो रहा अवैध निर्माण

नियम कायदों को तोड़ हो रहा अवैध निर्माण

ठेकेदार ने किए बंदूकधारी तैनात

नियम कायदों को तोड़ हो रहा अवैध निर्माण
X

ग्वालियर। सनातन धर्म मार्ग पर रोशनी घर के किनारे तलघर खोदकर अवैध निर्माण किया जा रहा है,जबकि इसकी अनुमति पूर्व में ही निगम द्वारा निरस्त की जा चुकी है। इसकी तमाम शिकायतें किए जाने के बावजूद सरेआम अवैध निर्माण का कोई विरोध के लिए सामने आता है तो ठेकेदार ने अपने बंदूकधारी तैनात कर दिए हैं। इस तरह रातोरात निर्माण किया जा रहा है,ताकि सामने वाला स्थगन ले आए तो निर्माण पहले ही पूर्ण हो जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोशनीघर से लगी विवादास्पद जमीन पर ललित साहनी एवं हिमांशु साहनी द्वारा लगभग 700 फीट के भूखंड पर एक ठेकेदार को ठेका देकर यह निर्माण कराया जा रहा है। जबकि यह संपत्ति काफी समय से विवादास्पद है। बताया गया है कि सर्वे क्रमांक 56 में दर्ज इस जमीन की फर्जी एनओसी लेकर वर्ष 2013 में तत्कालीन भवन अधिकारी महेंद्र अग्रवाल से भवन अनुज्ञा ले ली गई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में इस अनुमति को निरस्त कर दिया गया। बाद में विवाद लगातार चला और 5 फरवरी 2018 को भी हाईकोर्ट में यह बात सामने आई कि जमीन की भवन अनुज्ञा निरस्त की जा चुकी है।लेकिन इस बीच साहनी बंधुओं ने गोविंद राजपूत नाम के ठेकेदार से काम कराना शुरू कर दिया।रातों-रात यहां तलघर निर्माण करने के बाद पहली मंजिल भी बना ली गई है। पता लगा है कि पड़ौस में रहने वाले सौरव अग्रवाल एडवोकेट ने इसका विरोध करते हुए कई जगह शिकायतें की है और आरटीआई में जानकारी मांगी है कि इस निर्माण की अनुमति कब मिली है। लेकिन वार्ड क्रमांक 57 के तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 पर इसकी फाइल ही नहीं है। साथ ही ऑनलाइन भी इसकी अनुज्ञा नहीं ली गई है। निगम के जानकारों का कहना है कि यदि इस भूखंड की ऑनलाइन अनुमति मांगी जाती तो एमओएस सहित कड़े कानूनों के कारण अनुमति मिलती ही नहीं। इसीलिए जानबूझकर गलत ढंग से इस काम को कराया जा रहा है। इस मामले में तमाम अधिकारी और अन्य लोग फंस रहे हैं, इसलिए इसकी फाइल गायब कर दी गई है। यहां बता दें कि इस मामले में पूर्व में चले विवाद में धीरेंद्र बहादुर सिंह, प्रमोद पाहवा, सोनिया पाहवा ने भी तमाम तरह की शिकायतें की हैं। साथ ही यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन बताया गया है।

Updated : 21 Aug 2018 12:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top