Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नौ दिन में चांदी 4050 और सोना 1200 रुपए सस्ता हो गया

नौ दिन में चांदी 4050 और सोना 1200 रुपए सस्ता हो गया

नौ दिन में चांदी 4050 और सोना 1200 रुपए सस्ता हो गया
X

ग्वालियर, न.सं.। सहालगियों के लिए खुशखबरी यह है कि वैश्विक रूख के चलते सोना और चांदी में आई तेजी अब थम गई है। दस दिनों में चांदी 4050 रुपए किलो और सोना 1200 रुपए प्रति दसग्राम सस्ता हो गया है। वहीं 10 ग्राम चांदी का सिक्का 40 रुपए कम भाव पर बिक रहा है।

इस समय सोना और चांदी के दाम घटने का दौर जारी है। ऐसे में सहालगी सीजन भी चल रहा है जिसमें सहालगियों को सोना और चांदी खरीदने में कुछ बचत जरूर हो रही है। व्यापारियों के अनुसार सोना और चांदी के दामों में अस्थितरता का दौर जारी है। कभी दाम घटते हैं तो कभी दाम बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। दाम कम होने से बाजारों में रौनक लौट आई है और खरीदारी भी हो रही है। हाजिर बाजार में जेवराती 57 हजार रुपए प्रति दसग्राम और 10 ग्राम चांदी का सिक्का 810 रुपए में बिक रहा है।

सोना और चांदी के दाम:-

दिन सोना चांदी

10 मई 63500 78550

11 मई 63100 75400

15 मई 63100 75300

17 मई 62300 74500

Updated : 19 May 2023 2:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top