Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बानमौर की ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

बानमौर की ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

बानमौर की ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
X

मुरैना। बानमौर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। सूचना मिलने पर मुरैना, ग्वालियर और भिण्ड से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, बानमौर में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में पुराने टायर से तेल निकालने का काम होता है। यहां आज सुबह बायलर के अधिक गर्म होने से अचानक उसमें विस्फोट हुआ और तपते तारों के पुराने टायरों के संपम्र्क में आने से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के टायर व अन्य सामान जल गया। सूचना मिलते ही मुरैना, ग्वालियर और भिण्ड से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top