ग्वालियर, 29 जुलाई। संभागीय आयुक्त बी. एम. शर्मा ने डबरा के नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य को शासकीय भूमि को निजी स्वत्व पर दर्ज करने, भू-अभिलेखों में फर्जी सर्वे क्रमांक अंकित करने एवं भू-अभिलेख में कूट रचना करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में आर्य का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय ग्वालियर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
संभागीय आयुक्त शर्मा ने नायब तहसीलदार डबरा को कुंभराज पदस्थापना के दौरान अनाधिकृत रूप से पटवारी हलका क्र.-4 कालूखेड़ी ग्राम जोगीपुरा उर्फ दांत, तहसील कुंभराज की वन/शासकीय भूमि को निजी स्वत्व पर दर्ज करने, फर्जी सर्वे क्रमांक अंकित करने तथा ग्राम कुंभराज में संपादित विक्रय पत्र के आधार पर नामांतरण, भूतलक्षी प्रभाव से स्वीकार करने संबंधी अनियमितताएं पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। (हि.स.)