Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सहकारी बैंकों ने 80 दिनों में बदल डाले 4,191 करोड़ रुपए

सहकारी बैंकों ने 80 दिनों में बदल डाले 4,191 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग

सहकारी बैंकों ने 80 दिनों में बदल डाले 4,191 करोड़ रुपए
X

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में जिला सहकारी बैंकों द्वारा नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद करने का काम किया, जिसमें 4191 करोड रुपए 80 दिनों में बदले गए। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है।

प्रेस को जारी बयान में श्री यादव ने बताया कि सबसे ज्यादा 113 करोड रुपए खरगोन जिला सहकारी बैंक में बदले गए। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें आरबीआई ने सूचना के अधिकार के तहत दी है, जिसमें साफ हुआ है कि 10 नवंबर से 31 दिसंबर 2016 तक सहकारी बैंकों में करोड़ों रुपए बदलने का खेल हुआ। जिसमें एक दल विशेष के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने कहा की भोली-भाली आम जनता को लाइन में लगवाया गया, लेकिन एक दल के नेता सहकारी बैंक में अपने कालेधन को सफेद करते रहे। यदि इसकी सघन जांच की जाए तो भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम सामने आएंगे।

Updated : 22 Sep 2018 2:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top