Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सिंधिया से मिले रेलवे के सफाई कर्मचारी बोले-हमारा शोषण हो रहा है

सिंधिया से मिले रेलवे के सफाई कर्मचारी बोले-हमारा शोषण हो रहा है

अब स्टेशन के सफाई कर्मचारियों ने भी बंद किया काम

सिंधिया से मिले रेलवे के सफाई कर्मचारी बोले-हमारा शोषण हो रहा है
X

ग्वालियर। अभी तक ग्वालियर रेलवे स्टेशन के यार्ड में काम करने वाले पीसीएस कंपनी के सफाई कर्मचारी वेतन व पीएफ को लेकर हड़ताल पर थे, जिन्हें वेतन देकर वापस काम पर लिया गया। वहीं शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर काम करने वाले पीसीएस कंपनी के सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए। इसके चलते सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक स्टेशन पर सफाई नहीं हो सकी। स्टेशन पर सभी सफाई कर्मचारी सबसे पहले स्टेशन प्रबंधक पी.पी. चौबे से मिले। इस पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि वह अपनी समस्या ठेकेदार को बताएं। बाद में सभी सफाई कर्मचारी बाहर आकर बैठ गए। जैसे ही नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उतरे तो सफाई कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और श्री सिंधिया से गुहार लगाते हुए कहा कि ठेकेदार उनका शोषण कर रहा है, उन्हें वेतन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि अगर ठेकेदार की शिकायत करो तो वह आरपीएफ से शिकायत कर हमें थाने में बंद करा देता है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार ने तीन सालों से फंड नहीं दिया है। वह आए दिन झूठे आश्वासन देकर हमसे काम करा हरा है। इस पर श्री सिंधिया ने शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा से कहा कि वह जल्द सफाई कर्मचारियों की समस्या का निराकरण कराएं।

अधिकारियों की मेहनत पर पानी फेर रहे ठेकेदार

रेलवे अधिकारी इन दिनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सजग हैं। इसके चलते पिछले कई दिनों से स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था में सुधार भी आया है, लेकिन शुक्रवार को सफाई नहीं होने से प्लेटफार्म पर जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आए।

Updated : 22 Sep 2018 2:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top