Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चिड़ियाघर में सैलानियों को आकर्षित करेगा भालू का नया जोड़ा

चिड़ियाघर में सैलानियों को आकर्षित करेगा भालू का नया जोड़ा

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क बिलासपुर से लिया भालू का जोड़ा, बदले में ग्वालियर से बजरीगर, ककाटिल और लव बर्ड्स बिलासपुर को दिए, शुक्रवार देर रत तक पहुँच जायेगा ग्वालियर

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। गांधी प्राणी उद्यान यानि चिड़ियाघर के परिवार में नए सदस्य शामिल होने जा रहे हैं। यहाँ बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से भालू का जोड़ा लाया जा रहा है। गाँधी प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ. उपेंद्र यादव के अनुसार वन्य जीव एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति के आधार पर भालू का जोड़ा लाया जा रहा है।

डॉ. उपेंद्र यादव के अनुसार नर भालू करण और मादा भालू गीता शुक्रवार देर रात तक ग्वालियर गाँधी प्राणी उद्यान में पहुँच जायेंगे। बिलासपुर से इन्हें रवाना कर दिया गया है। इसके बदले में ग्वालियर चिड़ियाघर में उपलब्ध विदेशी पक्षी बजरीगर के पांच जोड़े , ककाटिल के पांच जोड़े और लव बर्ड्स के दो जोड़े बिलासपुर भेजे गए हैं।

Updated : 6 Dec 2018 8:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top