Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : छोटू महाराज सिने कैफे का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर : छोटू महाराज सिने कैफे का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर : छोटू महाराज सिने कैफे का हुआ शुभारंभ
X

ग्वालियर। व्यापार मेले में प्रतीक्षित छोटू महाराज सिने कैफ़े का रविवार को शुभारम्भ हुआ। मेला घूमने आने वाले सैलानी मेले के साथ साथ मूवी देखने का भी आनंद ले सकेंगे। दिव्या इंटरप्राइजेज द्वारा मेले में काम्प्लेक्स को शुरू किया गया है। इसमें रोजाना सुबह नौ बजे से लेकर रात 12 बजे तक पांच शो संचालित किये जायेंगे।

150 रूपये में देख सकेंगे शो

थिएटर के संचालक वरुण सक्सेना ने बताया की छोटू महाराज, के सेरा सेरा कंपनी का फ्रेंचाइजी प्रोडक्ट हैं। उनकी दिव्या इंटरप्राइजेज शहर में लेकर आई हैं। उन्होंने बताया की एक मूवी का किराया 150 से 205 रुपये तय किया गया हैं , जिसमें दर्शको को पॉप कॉर्न,पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक आदि खाने के लिए नि:शुल्क दिए जाएंगे। इस थियेटर की सुविधा मेले के बाद भी शहरवासियों को मिलेगी। थियेटर में स्क्रीन मल्टीप्लेक्स थियेटर की तरह लगाईं हैं ।

उन्होंने बताया की थियेटर को मेला प्राधिकरण की सहयोग से तैयार किया गया हैं। दर्शको को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए थियेटर को साउण्ड प्रूफ बनाया गया है, जिसके कारण बाहर का शोर-शराबा अंदर नहीं आयेगा । मेले के गेट नम्बर एक पर शुरुआत में लगाया गया हैं ।

यह होंगे शो

सुबह 9 से 12 , दोपहर 12 से 3 , अपराह्न 3 से 6, शाम 6 से 9 , रात 9 से 12

Updated : 13 Jan 2020 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top